Gold Silver

पूर्व जिला प्रमुख ने किया मारुति सुजुकी एरिना कार शोरुम का उद्घाटन

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर/बीकानेर/लोकेश कुमार बोहरा। बुधवार को लूणकरणसर एनएच 62 बीकानेर रोड विश्वकर्मा मार्केट कॉटन फैक्ट्री के सामने डूडी ऑटोमोबाइल कंपनी के द्वारा मारुति सुजुकी अरेना कार का शोरूम का उद्घाटन पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सीवर द्वारा किया गया। लूणकरणसर तहसील में यह पहला शोरूम है। इस अवसर पर कंपनी के मालिक सुरेश डुडी ऋषि डूडी, जयंत डुडी साथ में कांग्रेश पीसीसी सचिव राजेंद्र मुंड,श्रीकृष्ण सिंवर, लुणकनसर थाना वृत अधिकारी नोपाराम भाकर, महेश मुंड हनुमान सियाग महेंद्र सियाग लेख राम भादू जनरल मैनेजर शंकर शर्मा अजय काजला, लुणकनसर ब्रांच मैनेजर सहीराम गोदारा, और कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

Join Whatsapp 26