Gold Silver

शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो मारपीट व तोडफ़ोड़ की, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दुकान में मारपीट करने और तोडफ़ोड़ करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस ने 19 अप्रैल को परिवादी रासीसर निवासी सुंदरलाल विश्रोई द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की गयी है। परिवादी ने बताया था कि वह दुकान में था। इसी दौरान आरोपी किशनलाल आया और कहा कि शराब के लिए पैसे दो। जब प्रार्थी ने पैसे नहीं दिए तो आरोपी ने उसकी दुकान में टीवी,कैमरे की स्क्रीन तोड़ दी और उसके साथ मारपीट की। जिस पर पुलिस टीम ने आज कार्रवाई करते हुए रासीसर निवासी किशनलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज है।

Join Whatsapp 26