Gold Silver

कोटगेट पुलिस की बड़ी कार्यवाही, नकली नोटों की खेप पकड़ी

बीकानेर। पिछले काफी दिनों शहर में शिकायत आ रही थी कि शहर में काफी नकली नोट चलन में है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित कर कार्य किया जिसमें कोटगेट थानाधिकारी धरम पुनिया ने बताया कि पुलिस अधीरक्षक के द्वारा गठित टीम के प्रभारी रमेश सर्वटा के निर्देश में डीएसटी टीम ने अपने स्तर पर जानकारी मिली कि शहर में व्यक्ति द्वारा नकली नोट चला रहा है। इसकी सूचना कोटगेट थानाधिकारी धरम पुनिया को पूनिया ने तुरंत अपनी टीम के साथ कार्य काते हुए आरोपी विकास चोरडिया पुत्र सम्पतलाल चोरडिया जाति ओासवाल निवासी बाबा रामदेव मंदिर मेघवालो का मौहल्ला लूणकरनरसर के कब्ज से 107300 रुपये जब्त किये जिसमें से 64000 हजार रुपये नकली बरामद किये वहीं उसमें 43300 रुपये आरोपी ने मार्केट में नकली नोट चलाकर असली नोट प्राप्त कर लिये थे। पुलिसा ने आरोपी के खिलाफ 489क, 489ख 489ग व 420 भादस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ये पता लगा रही है कि आरोपी ने अब किस किस को नकली नोट दिये है और इसने नकली नोट कहां से प्राप्त किये।

Join Whatsapp 26