बीकानेर: घर से लापता बुजुर्ग का नहर में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बीकानेर: घर से लापता बुजुर्ग का नहर में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बीकानेर. छतरगढ़ तहसील के खारबारा गांव से सात दिन पूर्व लापता हुए बुजुर्ग का शव नहर में मिला। नहर में शव मिलने से हड़कंप मच गया। लाश की हालत को देखते हुए परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। छतरगढ़ पुलिस के अनुसार, मुख्य इंदिरा गांधी नहर की आरडी 507 हेड के पास नहर में शव की सूचना मिली। इस पर एएसआई हरजीराम बारोटिया व हवलदार रामचरण मीना टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव की पहचान खारबारा क्षेत्र की 5 डीएल निवासी 60 वर्षीय मल्लुराम मेघवाल के रूप में हुई। बुजुर्ग 5 मई से लापता थे। परिजनों ने वापस घर नहीं लौटने पर आसपास तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली, तो उनके बेटे ने छतरगढ़ थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट करवा दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |