
बी सेठिया में छापामारी की कार्यवाही






बीकानेर। जिले में बढ़ रही सट्टेबाजी की कार्यवाही पर लगाम कसने के लिये पुलिस ने शिकंजा कसते हुए शहर में छापामार की कार्यवाही की है। जयपुर से पहुंची स्पेशल टीम ने फड़बाजार स्थित बी सेठिया गली में छापेमारी की। इस स्पेशल टीम के साथ कोटगेट थाने का भारी पुलिस जाब्ता भी रहा। जानकारी मिली है कि लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद शुक्रवार को पुलिस की एक विशेष टीम जयपुर से बीकानेर पहुंची और अलग अलग जगह छापेमारी की नीयत से बी सेठिया गली पहुंची। खबर लिखे जाने तक पुलिस सट्टे के ठिकाने पर तलाशी कर रही है।


