बीकानेर: 6 लाख के खर्च से जलेंगी सड़कों की एलईडी लाइटें

बीकानेर: 6 लाख के खर्च से जलेंगी सड़कों की एलईडी लाइटें

बीकानेर. नगर निगम क्षेत्र की 39 हजार एलईडी लाइटों की मरम्मत व रख रखाव के लिए टेंडर हो गया है। यह टेंडर केवल दो महीनों के लिए हुआ है। संबंधित फर्म निगम क्षेत्र की 46 हजार से अधिक लाइटों में से 39 हजार लाइटों की देखभाल करेगी। निगम की ओर से यह टेंडर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किया गया है। ईईएसएल का 31 मार्च को टेंडर पूर्ण होने के बाद से करीब 34 हजार एलईडी लाइटों की मेंटिनेंस की व्यवस्था पटरी से उतरी हुई थी। निगम की विद्युत शाखा की जानकारी अनुसार निगम क्षेत्र में 46 हजार एलईडी लाइटें तथा सीसीएमएस व टाइमर पैनल लगे हुए हैं। इनमें से करीब 34 हजार लाइटे ईईएसल की ओर से तथा करीब 5 हजार लाइटें सूर्या की ओर से लगाई हुई हैं। सात हजार एलईडी लाइटें और लगी हुई हैं। निगम की विद्युत शाखा के अधिशासी अभियंता अनिल कनवाडियाके अनुसार एलईडी लाइटों की मरम्मत व रख रखाव के लिए निविदा को लेकर डीएलबी से मार्गदर्शन मांगा हुआ है। मार्गदर्शनप्राप्त होने तक के लिए यह निविदा की गई है ताकि आमजन को परेशानी न हो व लाइटों की नियमित रुप से मरम्मत व रख रखाव हो सके। दो महीनों के लिए टेंडर हुआ है। इस पर 6 लाख रुपए खर्च होंगे। कुल 39 हजार लाइटों की मरम्मत व रख रखाव इस टेंडर के माध्यम से होगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |