Gold Silver

बीकानेर: फॉर्च्यूनर गाड़ी व टैक्सी में भिड़ंत, एक की मौत

बीकानेर। नोखा के नागौर रोड बाइपास पर गुरुवार को फॉर्च्यूनर गाड़ी व टैक्सी में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नोखा के राजकीय बागड़ी रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार करके एक को बीकानेर रेफर किया गया। फॉर्च्यूनर ड्राइवर को जोधपुर ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। नोखा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर चालक जोधपुर के रातानाडा निवासी हरमेश बवेजा व दूसरा व्यक्ति चरकड़ा गांव निवासी सत्यनारायण पुत्र खियाराम कुम्हार है। घटना की सूचना मिलते ही नोखा पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों के बारे में जानकारी जुटाई। सूचना मिलते ही चरकड़ा गांव के सरपंच प्रतिनिधि सवाई सिंह, पार्षद अंकित तोषनीवाल आदि घायलों का सहयोग करने में जुटे रहे। जोधपुर एम्स हॉस्पिटल से प्राप्त जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर ड्राइवर हरमेश की मौत हो गई। सूचना मिलने पर नोखा थाने के एएसआई राजूराम भी मौके पर पहुंचे।

Join Whatsapp 26