गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के संपर्क में चार जनों को पकड़ा

गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के संपर्क में चार जनों को पकड़ा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। संगठित अपराध की कमर तोडऩे के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीकानेर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग के संपर्क में चार जनों को पकड़ा है। यह कार्रवाई एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में हुई। जानकारी के अनुसार ये चारों आरोपी बीकानेर में फायरिंग कर बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे। जिनके पास दो पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुए है। पुलिस के अनुसार उक्त प्लानिंग दानाराम व विरेन्द्र चारण की भूमिका सामने आई है। इस कार्रवाई में एएसपी सिटी हरिशंकर, गंगाशहर एसएचओ नवनीत सिंह, नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल, कोतवाली एसएचओ संजय सिंह सहित कई पुलिसकर्मियों शामिल रहे।

इनको किया गिरफ्तार

सेरुणा निवासी हरिओम (19) पुत्र शिवरतन ब्राह्मण, रासीसर निवासी सुरेन्द्र उर्फ शुरु (20) पुत्र बाबुलाल, श्रीडूंगरगढ़ आड़सर बास निवासी रामरतन (23) पुत्र सतुराम, श्रीडूंगरगढ़ मोमासर बास निवासी भवानी सिंह (26) पुत्र मालसिंह है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से अब तक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी आदतन अपराधी है जिनके खिलाफ अलग-अलग थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |