कचरा बीनता बालक मिला, किशोर गृह में अस्थाई आश्रय दिलाया

कचरा बीनता बालक मिला, किशोर गृह में अस्थाई आश्रय दिलाया

खुलासा न्यूज बीकानेर। उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन के वॉलंटियर पिंकी जनागल, लक्ष्मी नारायण स्वामी को गस्त के दौरान एक बालक कचरा बीनते हुए मिला। जिसे टीम रेलवे चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य राम चंद्र गहलोत और मनोज विश्नोई द्वारा संरक्षण में लेकर जीआरपी थाने से डीडी एंट्री करवाई गई और फिर चाइल्ड लाइन समन्वयक सरिता राठौड़ के दिशा निर्देशन में काउंसलर परवीन चौहान द्वारा पूछताछ करने पर बच्चे में अपना नाम शहनियाज उम्र करीब 9 साल पिता का नाम आशिक जाति मुस्लिम हाल निवास चोंखूटी फाटक कर्बला के पास बीकानेर, स्थाई पता आगरा उत्तर प्रदेश बताया। बालक को बीकानेर रेलवे स्टेशन अधीक्षक के समक्ष पेश कर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष के आदेशानुसार चाइल्डलाइन टीम के मनोज विश्नोई व ओमप्रकाश रामावत द्वारा बच्चे को किशोर ग्रह में अस्थाई आश्रय दिलवाया गया है। उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित बीकानेर रेलवे स्टेशन पर बाल सहायता केंद्र ,1098 संचालित है जो कि बच्चों की मदद के लिए निरंतर दिन रात 24 घंटे सातों दिन कार्य कर रही है। जिला समन्वयक चैनाराम बिशनोई ने बताया कि उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन, रेलवे स्टेशन बीकानेर की स्थापना जनवरी 2019 से आज तक सैंकड़ों गुमशुदा बच्चों को (0 से 18 वर्ष तक के ) रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा घर परिवार से मिलवाया गया हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |