
अवैध मादक पदार्थ सहित दो आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसआई मोनिका के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई। पुलिस ने रेलवे वर्कशॉप लाइन के पास लालगढ़ स्टेशन रोड़ पर दो युवकों को रोका और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस टीम ने तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने बंठिड़ा के राजाविन्द्र सिंह पुत्र जसपाल, दीपक पुत्र ओमप्रकाश वाल्मीकी को करीब दस किलो डोडा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


