Gold Silver

बीकानेर में कल इन इलाकों में बिजली कटौती रहेगी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विद्युत तंत्र के रखरखाव के लिए 12 मई को प्रात: 7:00 से 10:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जिसमें पारीक चौक, कसाई बाड़ा, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआ, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरो का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, डागा चौक, सिपाईयो का मौहल्ला, भाटियो का चौक, असानियो का चौक, तेली बाड़ा, चुनगरो का मौहल्ला, सिक्को का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरो का कुआं, कल्ला पेट्रोल पंप के पास, कृष्णा कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफ.सी.आई के पीछे, माजीसा मंदिर के पास, जैसलमेर मेन रोड, अंसल कॉलोनी का क्षेत्र शामिल हैं।

Join Whatsapp 26