रीट, पीटीआई समेत लंबित भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी करने की मांग

रीट, पीटीआई समेत लंबित भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी करने की मांग

जयपुर। राजस्थान में लंबित भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर बेरोजगारों ने बुधवार को जयपुर में अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदेशभर से जयपुर पहुंचने बेरोजगार 1111 फिट लंबा ज्ञापन लेकर कर्मचारी चयन आयोग मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान बेरोजगारों ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द लंबित भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर नई भर्ती का कैलेंडर जारी करें। अगर सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया। तो आने वाले वक्त में प्रदेशभर के बेरोजगार सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे। जिसका नुकसान सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। इस दौरान बेरोजगारों ने आज के 1111 फीट लंबे ज्ञापन का वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने का भी दावा किया।राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि पीटीआई भर्ती परीक्षा हुए 7 महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है। लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं हो पाया है। वहीं 48,000 पदों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट भी जारी नहीं हुआ है। ऐसे में प्रदेश के हजारों युवाओं का भविष्य आचार संहिता की वजह से अधर झूल में अटक सकता है। ऐसे में हम यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द प्रदेश की सभी लंबित भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया जाए। ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |