प्यापारी को व्यापार मे घाटा हुआ तो परेशान होकर कार लेकर सत्तासर पहुंचकर कार को किनारे खड़ करके नहर में छलांग लगा दी, पुलिस के जवानों ने युवक को बचा लिया

प्यापारी को व्यापार मे घाटा हुआ तो परेशान होकर कार लेकर सत्तासर पहुंचकर कार को किनारे खड़ करके नहर में छलांग लगा दी, पुलिस के जवानों ने युवक को बचा लिया

बीकानेर। छतरगढ़. व्यापार में घाटा लगने से परेशान एक युवक कालू से कार लेकर सत्तासर पहुंचा और कार को किनारे खड़ा करके नहर में छलांग लगा दी। सूचना पर छतरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसजवानों ने युवक को बचा लिया।
हुआ यूं कि कालू निवासी हीरानाथ सिद्ध सोमवार को सुसाइड करने के इरादे से घर से कार लेकर निकल गया। उसने एक सुसाइड नोट लिखा और घर पर छोड़ दिया।
नोट परिजनों के हाथ लग गया। परिजन सुसाइड नोट लेकर कालू थाने पहुंचे। पुलिस ने युवक के मोबाइल की लोकेशन निकलवाई, जो सत्तासर आई। कालू पुलिस ने छतरगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी।
15 मिनट में पहुंची पुलिस, बमुश्किल बचाया
सूचना के 15 मिनट बाद ही पुलिस 13 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को बमुश्किल बचा लिया। युवक को पुलिस जवानों ने नहर से निकाला तो वह फूट-फूट कर रोने लगा। कालू पुलिस के सत्तासर पहुंचने पर छतरगढ़ पुलिस ने युवक को उन्हें सुपुर्द कर दिया।
युवक को बचाने में छतरगढ़ थाने के सिपाही रविन्द्र कुमार, भानुप्रताप व प्रमोद को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सिपाही रविन्द्र कुमार ने बताया कि नहरबंदी के चलते नहर में पानी और बहाव दोनों कम था।इसलिए वह पानी के साथ बहा नहीं।
सुसाइड करने की वजह यहहीरानाथ कर्नाटक व गोवा में स्टील व लोहे का कारोबार करता है। उसका पार्टनर के साथ मनमुटाव हो गया, जिसके चलते व्यापार में करोड़ों रुपए का घाटा हुआ। वह पिछले दो महीने से गांव आया हुआ था और मानसिक परेशानी में था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |