
कार की टक्कर से बोनट पर गिरा बाइक सवार, 40 फीट तक घसीटकर ले गई कार



सिरोही। तेज रफ्तार में चल रहे बाइक सवार ने बिना कोई इंडिकेशन दिए अचानक बाइक को साइड में घुमा दिया। इससे पीछे आ रही कार ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। टक्कर से बाइक सवार उछलकर कार के बोनट पर गिर गया। कार युवक को करीब 40 फीट तक घसीटते हुए ले गई। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बठिंडा-कांडला हाईवे पर हुआ। यह घटना पास ही एक होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
बाइक के पीछे चल रही तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर हो गई, जिससे सोहन उछलकर कार के बोनट पर जा गिरा। कार के साथ कुछ दूर तक चलने के बाद वह कार से नीचे गिर गया। सोहन के सिर में चोट लगने से बेहोश हो गया।




