महंगाई राहत शिविर में आंधी से टेंट उखड़ा, पटवारी आया चपेट में हुआ घायल

महंगाई राहत शिविर में आंधी से टेंट उखड़ा, पटवारी आया चपेट में हुआ घायल

बीकानेर। जिले में चल रहे मंहगाई राहत शिविर के दौरान सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ के सोनियार मिठिया ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया है। जिसके लिए आमजन को धूप से बचने के लिए टैंट व पीने की पानी की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। लेकिन सोमवार को उस समय हडक़ंप मच गया जब आंधी का झौका आने से टेंट उखड़ गया जिससे एक पटवारी घायल हो गया। ग्राम पंचायत सोनियासर मिठिया के राजकीय स्कूल में दो दिवसीय शिविर लगा है और आज दोपहर अचानक तेज हवा ने टेंट को उखाड़ दिया। एक पोल वहीं बैठकर काम कर रहें पटवारी कृष्ण कुमार के सिर पर गिरा जिससे वे चोटिल हो गए। तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने तुंरत एक्शन लेते हुए घायल पटवारी को अपनी गाड़ी में सांडवा सीएचसी लेकर पहुंचे। सांडवा से चोटिल पटवारी को बीकानेर रेफर कर दियाा गया है। इस दौरान गांव के सक्रिय युवा भंवरलाल जोशी, नर्सिंग ऑफिसर बनेश कुमार मीणा साथ में रहें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |