क्या यही है पुलिस की गश्त, कई नाको से निकलकर ट्रेलर पहुंचा सट्टा बाजार, कहां थी गश्ती टीम

क्या यही है पुलिस की गश्त, कई नाको से निकलकर ट्रेलर पहुंचा सट्टा बाजार, कहां थी गश्ती टीम

शिव भादाणी
बीकानेर। बीकानेर पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों के बाद पुलिस की गश्ती टीम लापरवाही में ही अपनी ड्यूटी करती नजर आती है शहरमें रविवार शाम को ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई थी उस दौरान भी देखने में आया कि पुलिस की टीम नाके पर खड़ी जरुर थी लेकिनचैकिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती नजर आई। ऐसी ही लापरवाही रविवार देर रात को देखने को मिली जब एक ट्रेलर कोटगेट तकआ पहुंचा मजे की बात उस ट्रैलर को रोकने वाला कोई नही था यह तो गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। कई बार देखा जाता है रातको पुलिस की गश्ती टीम चाय की दुकान पर बैठ जाती है जहां पर घंटो समय व्यतीत करके अपनी ड्यूटी पूरी करते है। ट्रेलर के कोटगेट केसट्टा बाजार तक पहुंचा और नाले में फंस गया जिससे पूरी सडक़ अवरुद्ध हो गई । इस तरह से कोई भी बड़ा अपराधी शहर में कोई बड़ीवारदात करके फरार हो सकता है। अगर इस तरह की गश्त हो रही है रात को तो यह शोचनीय विषय है। कई बार कोटगेट इलाके में बड़ी चोरियां हो चुकी है जबकि ये शहर का हद्दय स्थल है जहां पर फड़बाजार के पोईट पर पुलिस की गश्त रहती है कोटगेट से बाहर कोतवाली पुलिस की गश्त रहती है फिर भी अगर इस तरह की लापरवाही होती है यह बड़ी बात है। जब ट्रेलर अंदर आया तो इसको किसी ने नहीं देखा इससे पहले भी एक बार एक ट्रक कोटगेट से होता हुआ मोहता चौक पहुंच गया था रास्ते भर बाइक व अन्यों को नुकसान पहुंचाते पहुचाते लेकिन उस समय भी पुलिस नाकों पर नहीं थी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |