Gold Silver

चलती ट्रेन में चढऩा कितना ,खतरनाक हो सकता है, ट्रेन में चढ़ते 50 साल की महिला गिरी, कांस्टेबल ने बचाया तो आई हाथ में चोट

जैसलमेर। चलती ट्रेन में चढ़ते समय 50 साल की महिला प्लेटफॉर्म पर फिसल गई। गनीमत रही कि वहां मौजूद क्रक्कस्न कॉन्स्टेबल ने तुंरत महिला का हाथ खींचा वरना उसके पैर पटरियों पर ट्रेन के नीचे आ जाते। घटना जैसलमेर रेलवे स्टेशन की है। इस बीच-बचाव में महिला कॉन्स्टेबल के हाथ में चोट आई है।
बुजुर्ग को बचाने वाली क्रक्कस्न महिला कॉन्स्टेबल सुमन ने बताया, ‘जैसलमेर-लालगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 11 बजे रवाना हो रही थी। तभी एक बुजुर्ग महिला एक बच्ची के साथ चलती ट्रेन में सवार होने लगी। बच्ची को तो उसने ट्रेन में चढ़ा दिया, लेकिन खुद का बैलेंस बिगडऩे पर महिला गिर गई। मैंने भागकर उसका हाथ खींचा और ट्रेन से दूर किया।’
लालगढ़ जाने के लिए चलने लगी थी ट्रेन
रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी के फुटेज में महिला ट्रेन से गिरने हुए दिख रही है। महिला के साथ एक बच्ची भी थी, जो उसके आगे चल रही थी। लालगढ़ जाने के लिए ट्रेन चलने लगी थी। तब महिला ने भागकर बच्ची को तो ट्रेन में चढ़ा दिया, पर जब वह खुद चढऩे लगी। तभी पैर फिसलने पर बुजुर्ग का हाथ छूट गया। वह प्लेटफॉर्म से नीचे गिरने ही वाली थी कि महिला कॉन्स्टेबल ने उसे खींच लिया।
शुक्र है, बड़ा हादसा टल गया
महिला कॉन्स्टेबल सुमन जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात थी। उनका कहना है कि प्लेटफॉर्म पर राउंड लगाते हुए महिला गिरते हुए दिखाई दी। हादसे में बाद एक मिनट के लिए ट्रेन को रोका गया और महिला को चढ़ाकर फिर रवाना कर दिया गया।

कॉन्स्टेबल सुमन देवी हरियाणा के जींद की रहने वाली हैं। उनके पति आर्मी में हैं। सुमन की रेलवे में 2019 में नौकरी लगी थी। ट्रेनिंग के बाद फरवरी 2021 से उसकी ड्यूटी जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर है। बुजुर्ग महिला की जान बचाने की उन्हें खुशी है।

Join Whatsapp 26