
निजी बस व लोडिंग टैक्सी की टक्कर के बाद बस में करंट आ जाने से तीन जनों की मौत, मुआवजे की मांग





नोखा। नोखा के नागौर रोड पर हुए सडक़ हादसे के दोषियों पर कार्रवाई करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर आज गुर्जर गौड़ ब्राह्मण विकास समिति ने ऊर्जा मंत्री के नाम एसडीएम कल्पित शिवरान को ज्ञापन दिया। इसमें बताया कि 27 अप्रैल की रात को नागौर रोड पर ढाका पेट्रोल पंप के पास निजी बस व लोडिंग टैक्सी की टक्कर हो गई थी। हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आने से बस में करंट प्रवाहित हो गया था। स्थानीय लोगों ने बिजली आपूर्ति को बंद कराने के लिए डिस्कॉम के अधिकारियों को फोन किए, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
डिस्कॉम का आपातकालीन लैंड लाइन फोन भी बंद मिला। समय पर बिजली आपूर्ति बंद नहीं होने से वाहनों में फंसे घायलों को बाहर नहीं निकाला जा सका और उनकी मौत हो गई। लापरवाह व बेपरवाह डिस्कॉम अधिकारियों के कारण तीन लोगों की जान चली गई। इस मामले की जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाई जाए। वहीं परिवहन मंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में परिवहन विभाग की लापरवाही, अनियमितता व राजमार्ग पर अवैध वाहनों के संचालन के विरुद्ध कार्रवाई करने व मृतक परिजनों को मुआवजा राशि देने की मांग की गई। ज्ञापन देने में नंदकिशोर शर्मा, राधेश्याम, धनराज, पुरुषोतम शर्मा, जितेंद्र शर्मा, श्याम सुंदर, त्रिलोक पाणेचा, विष्णु पंचारिया सहित प्रबुद्ध लोग शामिल थे।


