
मारपीट कर सोने की चेन, अंगुठी व नकदी छीन ले गए, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर। मारपीट कर गले से चैन छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाड़ा निवासी भंवरसिंह ने खेताराम, भोमाराम, मदनराम, पूनमाराम, सुरेन्द्र, आईदान, इन्द्राज, नाराराम, मोड़ाराम के खिलाफ पूगल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना नाड़ा में बीती रात को डेढ़ बजे के आसपास होना बताया है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। मारपीट करते हुए उसके गले मूर्त,चैन व सोने की अंगूठी के साथ-साथ पर्स में रखे करीब 35 हजार छीन लिए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


