Gold Silver

दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर युवक को किया ब्लैकमेल, दस लाख रुपए लिये, और मांगे, जब नहीं तो होटल ले जाकर मारपीट की, युवक व युवती के खिलाफ केस दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। युवक से पैसों की मांग करना और नहीं देने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल थाने में समतानगर के रहने वाले युवक ने पर्चा बयान देते हुए एक युवती और सीकर निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपस युवती से उसकी चार सालों से जान पहचान है। युवती उसे झुठे दुष्कर्म के मामले में फंसाने का नाम लेकर लगातार ब्लैकमेल कर रही थी और कहती रहती थी कि मेरे पास तेरे अश्लील वीडियो है। जिसको में वायरल कर दूंगी। परिवादी ने बताया कि समाज में नाम ना खराब हो इसके डर से वह लगातार आरोपी के कहे अनुसार उसे पैसे देता रहा। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उससे करीब दस लाख रूपए अब तक अलग-अलग बार में ले लिए है। जब उसने इसका विरोध करना चाहा तो आरोपियों ने कहा कि जैसे मैंने दूसरे अन्य लोगों को हनीट्रेप में फंसाया है, तेरे को भी फंसा दूंगी। परिवादी ने बताया कि उसने आरोपी को आईफोन व स्कूटी भी दिलवाई जिसकी किश्ते भी वह भर रहा है। परिवादी ने बताया कि 4 मई को उसके पास युवती व आरोपी युवक उसके किराये के घर पर आए और कहा कि आज चालान पेश होना है। जिसमें चालान पेश के बाद जमानत करवायी। जमानत के बाद फ्री होकर बीछवाल होटल में गए। जहां पर आरेापियों ने परिवादी को शराब पिलाई और गाली गलौज की। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने फिर से पैसे की मांग की। जब उसने पैसे नहीं दिए तो आरोपियों ने धमकी दी कि पैसे दो नहीं तो जान से मार देंगे। जिसके बाद आरोपियों ने उसका गला पकड़ लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। परिवादी ने बताा कि इस दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से उस पर वार किए और गुप्तांग पर लात की मारी। जिससे वह बेहोश हो गया। परिवादी ने अस्पताल में जैर इलाज दिए बयान में बताया कि आरोपियों ने इसके बाद तिजोरी से कुछ कागजात व अन्य सामान लेकर भाग गए। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 388, 389, 384, 323, 341 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26