कुंड में डूबने से मां-बेटी की मौत, बेटी को बचाने के लिए कुंड में उतरी थी मां

कुंड में डूबने से मां-बेटी की मौत, बेटी को बचाने के लिए कुंड में उतरी थी मां

खुलासा न्यूज, बीकानेर। चूरू जिले की तारानगर तहसील के गांव आनन्दसिंह पुरा में शुक्रवार को पानी के कुंड में डूबने से एक विवाहिता और उसकी ढाई वर्षीय बेटी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची तारानगर पुलिस ने दोनों को शवों को कुंड से निकालकर गवर्नमेंट अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया, जहां दोपहर बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुर्पुद कर दिया।

तारानगर पुलिस ने बताया कि आसलू निवासी रामधन जाट ने रिपोर्ट दी कि उसकी भतीजी संजू (25) खेती में रहकर रखवाली करती है। शुक्रवार सुबह खेत में बने पानी के कुंड के पास उसकी ढाई वर्षीय बेटी कुमारी सिया खेल रही थी। इस दौरान खेलते खेलते वह पानी के कुंड में गिर गई। उसके गिरने की आवाज सुनकर संजू भी कुंड में उतर गई, जिससे दोनों की पानी की कुंड में डूबने से मौत हो गई।

अस्पताल में ग्रामीणों ने बताया कि मृतका संजू का पति कपिल पंजाब में दूध की डेयरी का काम करता है। मृतका संजू भी अपने बच्चों सहित उसके साथ रहती थी। कुछ दिनों पहले ही महिला अपने ससुराल आनंदसिंह पुरा आई थी। मृतका संजू के दो बच्चे हैं, जिनमें सिया छोटी थी। आसलू निवासी संजू की शादी 2016 में आनंदसिंह पुरा के कपिल कस्वां के साथ हुई थी। इधर, तारानगर पुलिस ने मृतका और उसकी बेटी के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुर्पुद कर दिया। मामले की जांच तारानगर एसडीएम सुभाष भडिय़ा कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |