
बड़ी खबर: नाकाबंदी तोडक़र भागे बदमाशों का पीछा कर रहे एसएचओ बिश्नोई की गाड़ी दीवार से टकराई, कांस्टेबल सहित दोनों बुरी तरह से घायल





चूरू। एनएच 52 पर दूधवाखारा के पास नाकाबंदी तोडक़र भागी स्कॉर्पियो का पीछा करते दूधवाखारा थाने की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दूधवाखारा थानाधिकारी अलका बिश्नोई और कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज शुरू किया। सूचना के बाद डीएसपी राजेन्द्र बुरडक़, कोतवाली पुलिस और दूधवाखारा पुलिस भी अस्पताल पहुंचे।
एनएच 52 पर दूधवाखारा पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। तभी एक काले शीशे लगी स्कॉर्पियो वहां पहुंची। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह नाकाबंदी तोडक़र भागी। जिस पर मौके पर मौजूद एसएचओ अलका बिश्नोई और कॉन्स्टेबल सुरेंद्र ने स्कोर्पियो का पीछा शुरू कर दिया। जैसे ही वह गाड़ी के पास पहुंचे अचानक मोड़ आ गया। अचानक आए मोड़ पर पुलिस गाड़ी के ब्रेक लगाए तो पुलिस गाड़ी अनियंत्रित होकर पास ही दीवार से टकरा गई। जिससे गाड़ी में सवार एसएचओ अलका बिश्नोई और कॉन्स्टेबल सुरेंद्र घायल हो गए। घायलों को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। डीएसपी राजेन्द्र बुरडक़ ने मौके पर मौजूद घायलों का इलाज करवाया।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



