
चोरों ने मकान के ताले तोड़े, नकदी व जेवरात चोरी किये






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। चोर आये दिन बंद मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। चोरी की ताजा घटना नोखा थाना क्षेत्र के सिंजगुरू से सामने आयी है। जहां नेमाराम पुत्र गणेशाराम कुम्हार ने मुकदमा दर्ज करवाया। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि तीन मई को अज्ञात चोर उसके मकान के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।


