
बीकानेर में 237 सैंपल में 13 पॉजिटिव, अब तक 595 लोग हो चुके है संक्रमित






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे है। गुरुवार को बीकोनर में 237 सैंपल में से 13 पॉजीटिव मिले है। आज मिले पॉजीटिव के साथ ही अब तक कुल 595 पॉजीटिव मिल चुके है। जिनमें से अब 109 एक्टिव मामले बचे है। बीकानेर में आज सर्वोदय बस्ती, सुदर्शन नगर, रानी बाजार, कुचलीपुरा, गांधी कॉलोनी, देशनोक, रेलवे स्टेशन के पास देशनोक, पूगल रोड़, कर्बला हुसैनी मस्जिद के पास, जेलवेल क्षेत्रों से मिले है।


