बीकानेर: अचानक फट गया टैक्सी का टायर, टैक्सी पलटने से 20 लोग घायल

बीकानेर: अचानक फट गया टैक्सी का टायर, टैक्सी पलटने से 20 लोग घायल

बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ से कुम्हारों की ढाणी जा रही एक चौपहिया (टैक्सी) वाहन का नेशनल हाइवे पर टायर फट गया। हादसे में टैम्पो में सवार लगभग 20 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ निवासी मदनलाल प्रजापत मंगलवार को परिवार सहित रिश्तेदारी में भात भरने के लिए बीदासर के पास कुम्हारों की ढाणी के लिए लोडर टैम्पो में रवाना हुए। टैम्पो में करीब 20 जने सवार थे। नेशनल हाइवे 11 पर जोरावरपुरा फांटा के पास टायर फटने से टैम्पो पलटी खा गया। घटना में टैम्पो में सवार महिला पुरुष व बच्चे सभी घायल हो गए और वहां चीख पुकार मच गई। सभी घायलों को राजलदेसर अस्पताल ले जाया गया, जहां से घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर रेफर कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |