बाइक ने खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल

बाइक ने खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल

अनूपगढ़। देर रात्रि अनूपगढ़ के बीएसएफ के सामने खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाइक चालक को वहां खड़े लोगों ने निजी वाहन से अनूपगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 22 ए के सरपंच दिनेश शर्मा ने बताया कि वह मंगलवार रात बीएसएफ के सामने स्थित एक दुकान से सामान ले रहे थे। उस समय बीएसएफ के सामने एक ट्रैक्टर ट्राली खड़ा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल ने खड़ी ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मौके पर ही ग्राम विकास अधिकारी सुरेश सरगरा और अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 21 के पार्षद संजय अरोड़ा भी थे। दुर्घटना होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इन्होंने निजी वाहन से घायल को अनूपगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। घायल हरविंदर सिंह(47) पुत्र सुखदेव सिंह अनूपगढ़ के गांव पतरोडा का निवासी है। सरपंच दिनेश शर्मा ने बताया कि घायल के फोन से उसके परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मंगलवार रात घायल के परिजन भी राजकीय अस्पताल पहुंच चुके थे।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |