
घर में घुसकर मारपीट व लज्जा भंग करने का आरोप




खुलासा न्यूज बीकानेर। घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में परिवादिया की ओर से बाना निवासी गंगाराम, शिवलाल, रामनिवासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादिया ने बताया कि आरोपियों ने जबरदस्ती उसके घर में घुसकर मारपीट की। इस दौरान आरेापियों ने उसके घर में कब्जा करने की नियत से तार व पट्टी तोड़ दिए और जाति को निशाना बनाते हुए गालियां दी। परिवादिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए उसकी लज्जा भंग की। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट के आधार पर धारा 354, एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ दिनेश कुमार को सौंपी है।




