देवर ने भाभी को मारने की नियत से आधी रात को घर में घुसकर किया हमला, पांच लाख के कपड़ों में लगाई आग

देवर ने भाभी को मारने की नियत से आधी रात को घर में घुसकर किया हमला, पांच लाख के कपड़ों में लगाई आग

बीकानेर। देवर ने रंजिश में अपनी ही भाभी को मारने के लिए जबरन घर में घुसकर आधी रात बाद हमला किया। पीडि़ता ने बताया वह घर महिलाओं के कपड़ो की सिलाई का काम करती है व विवाह समारोह के सीजन में 5 लाख का कपड़ा रखा था। देवर ने कपड़ो में आग लगा दी जिससे महिला को लाखों का नुकसान हो गया। महिला ने थाने पहुंच मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस से 5 लाख रूपये का हर्जाना देवर से दिलवाने की मांग की है। मामला गांव बाना का है और गांव से संतोष पत्नी भैराराम बाना ने पुलिस को बताया कि वह कपड़े सिलाई करती है। बीती रात उसका पति खेत में था और वह पड़ौस की एक बालिका के साथ घर के आंगन में सो रही थी। रात करीब 1.30 बजे मेरा देवर मुखराम पुत्र भीखाराम जाट जबरदस्ती घर में घुसा और मुझे जान से मारने का प्रयास किया। मेरी आँख खुल गयी तो आरोपी ने मारपीट करते हुए बेइज्जती की। आरोपी ने घर में घुसकर सिलाई के कपड़ों सहित बेचने के लिए रखे कपड़ो को आग लगा दी। आग में 20 हजार नगदी, 5 लाख का कपड़ा, एक कूलर, 2 सिलाई मशीन, जलकर खाख हो गए। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि देवर व उसकी पत्नी चंदा रंजिश रखते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |