
खूनी रंजिश के चलते दर्जनभर युवकों ने मिलकर एक युवक के किया जानलेवा हमला







बीकानेर। खूनी रंजिश के तहत एक युवति समेत उसके दर्जनभर साथियों ने एक युवक को शिवबाड़ी चौराहे पर बुलाकर उस पर कातिलाना हमला कर दिया। इस वारदात में बेहोश हुए पीडि़त युवक मुकेश चौधरी पुत्र गोपाल राम जाट को होश आने पर व्यास कॉलोनी पुलिस ने उसके बयानों पर तीन युवको और एक युवति समेत दर्जभर लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है। पीडि़त ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 28 अप्रैल की रात को वह शिवबाड़ी रोड स्थित फ्लोरिस स्कूल के सामने पहुंचा तब हेमंत सुथार, बबलू एक लडक़ी माया वह 10-15 अन्य ने उस पर जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने उसके सिर पर पीछे से लाठी से वार किया, जिससे वह बेहोश हो गया और उसे वहां अधमरा छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


