
फायरिंग के मामले में पुलिस आरोपियों को हथियार पहुंचाने वाले शख्स की तलाश में जुटी







बीकानेर। जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों को नयाशहर पुलिस ने रविवार सुबह कोर्ट में पेश किया। यहां से दोनों युवकों को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपी कसाइयों की बाड़ी के साहिल व रामपुरा बस्ती के ओमप्रकाश उर्फ ओमसा से पुलिस ने दो कारतूस बरामद किए है। आरोपियों के खिलाफ रामपुरा बस्ती के आसिफ ने 26 अप्रैल को केस दर्ज करवाया था। उसने पुलिस को बताया कि 26 अप्रैल की रात में वह घर की छत पर खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था। तभी लालगढ़ रेलवे स्टेशन की तरफ से बाइक पर सवार होकर आए कसाइयों की बाड़ी का साहिल व रामपुरा बस्ती के ओमप्रकाश उर्फ ओमसा ने जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग की। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। एएसआई अशोक अदलान ने बताया कि वारदात के बाद दोनों आरोपी बीकानेर से फरार हो गए। 28 अप्रैल को रतनगढ़ पुलिस ने आरोपियों से वारदात में उपयोग ली गई बाइक व पिस्टल बरामद की थी, जिसके बाद जमानत पर उन्हें छोड़ दिया गया था। 29 अप्रैल को दोनों आरोपी हिमाचल जाने की फिराक में थे, जिन्हें रतनगढ़ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया था। पड़ताल में मालूम चला है कि आरोपियों के साथी ने सोशल मीडिया प्लेफफार्म की मदद से हथियार सप्लायर तक पहुंचा। फिर मध्यप्रदेश से नौ अप्रैल को पिस्तल व कारतूस लेकर आया था। पुलिस अब आरोपियों तक हथियार पहुंचाने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है।


