
गंगाशहर पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई, नकदी की जब्त







खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर पुलिस ने जुए पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से जुए पर लगाई गई 1 लाख 30 हजार रुपए राशि जब्त की। जानकारी के अनुसार घड़सीसर रोड स्थित मोहन टॉवर में कार्रवाई की। जिसमें लालचंद, पुखराज, राहुल, प्रेमकुमार, गोरधन, सतवीर, योगेश अशक को गिरफ्तार किया है।


