
पांच लोगों ने टेंपों में बैग काटकर सोने-चांदी के गहने पार कर ले गये, थाने में मामले दर्ज





हनुमानगढ। हनुमानगढ़ के भादरा थाने में 5 लोगों पर सोने के गहने चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। भादरा रेलवे स्टेशन से थ्री व्हीलर करके उतरादावास जाते समय उनके बैग से सोने के गहने चोरी हो गए। भादरा पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल करनी सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को गुलाबसिंह (63) पुत्र पतसिंह जाट निवासी एच 7 वैशाली नगर 7 ई छोटी श्रीगंगानगर ने थाने में रिपोर्ट दी कि 28 अप्रैल सुबह साढ़े 11 बजे श्रीगंगानगर से गुलाब सिंह, पत्नी, पुत्रवधु प्रमिला और बेटी लक्ष्मी के साथ भादरा के लिए रवाना हुआ। शाम साढ़े 4 बजे वह उतरादावास जाने के उसने रेलवे स्टेशन से टेंपो किराए पर लिया। रिपोर्ट में गुलाब सिंह ने बताया कि उसी दौरान 5 व्यक्ति स्टेशन पर खड़े थे। उन्होने उससे कहा कि उन्हें भी उतरादावास जाना है और वो पांचों उसके साथ बैठ गए और आबकारी ऑफिस के सामने यह कहकर उतर गए कि उनका अलग से साधन आ रहा है। उनके उतरने के तुरन्त बाद जब उसने बैग संभाला तो बैग से 15 तोला सोने के गहने गायब मिले। भादरा पुलिस ने गुलाबसिंह की रिपोर्ट पर चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

