
सेना के ट्रक का स्टीयरिंग हुआ लॉक, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, चार जवान घायल





बीकानेर। नेशनल हाईवे 11 फोर लेन नहीं होने के कारण हादसों का केन्द्र बनता जा रहा है रविवार सुबह करीब 11.30 बजे निकटवर्ती क्षेत्र रतनगढ़ से आगे भारतीय सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार सेना के काफीले का मूवमेंट जयपुर रोड़ पर हो रहा था कि रास्ते में अचानक एक ट्रक का स्टीयरिंग लाक हो गया एवं ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ से उतरते हुए पेड़ में टकरा। घटना में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है एवं चार जवानों को चोटें आई। घायलों कों नेशनल हाईवे की टोल कम्पनी की एम्बुलैंस से रतनगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां पर दो जवानों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटनास्थल पर सेना की रिकवरी वाहन भी पहुंच चुके है एवं अधिकारी भी मौके पर मौजुद है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |