रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट, युवक ने तेज गति से गाड़ी चलाकर मारने का किया प्रयास

रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट, युवक ने तेज गति से गाड़ी चलाकर मारने का किया प्रयास

बीकानेर। आपसी विवाद के चलते खाजूवाला में शनिवार देर रात दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान एक युवक ने तेज गति से गाड़ी चलाकर मारने का प्रयास किया। एक जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार खाजूवाला में शुक्रवार देर रात राजीव सर्किल चौराहा के पास स्थित एक होटल में जमीन विवाद की बात को लेकर आपसी बोलचाल के बाद लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया। इसमें दुकानदार का आरोप हैं कि वह किसी काम से घर पर गया था और पीछे से दुकान में आये कुछ लोगों ने उसके बेटे के साथ मारपीट कर तोडफ़ोड़ कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। खाजूवाला पुलिस ने ग्रामीणों के रोष को देखते तुरंत प्रभाव से दो जनों को शांतिभंग के आरोप में अपकड़ लिया। इसके अलावा एक कैंपर गाड़ी भी जब्त की। इससे पूर्व सीएचसी खाजूवाला में एक युवक का प्राथमिक इलाज करवाया गया। वहीं पुलिस थाना खाजूवाला में इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं। जिसमें नामजद नो व्यक्तियों सहित 10-15 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं कि वह सभी एकराय होकर देर रात्रि राजीव सर्किल चौराहा पर स्थित उसके होटल पहुंचे। जहां उसके बेटे के साथ होटल में जबरदस्ती लाठी-डंडों से मारपीट की। फिर जान से मारने की नीयत से कैम्पर गाड़ी को चलाकर ऊपर चढ़ाने की कोशिश कर मारपीट कर भाग छूटे। इसके साथ ही काउंटर का शीशा तोडक़र सामान बिखेर दिया और 37 हजार 860 रूपये निकाल ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की हैं।”,

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |