
रात मिठाई की दुकान पर बदमाशों ने की जमकर की तोडफ़ोड़





बीकानेर. खाजूवाला. खाजूवाला के मुख्य चौराहे पर शुक्रवार रात मिठाई की दुकान में तोडफ़ोड़ व मारपीट की गई। जबकि वहां थाना महज सौ मीटर ही दूर है लेकिन पुलिस घटना के बाद भी नहीं पहुंची। जानकारी के अनुसार कुछ लोग लाठियां लेकर दुकान में घुसे, दुकान में युवक के साथ मारपीट की तथा दुकान में रखा सामान बिखरने लगे। वहीं एक कैम्पर गाड़ी से दुकान का शटर भी तोडऩे का प्रयास किया गया। इसी बीच दुकान पर बैठे युवक के साथ मारपीट हुई तो वह हाथ जोडकऱ अपने आप को छोडऩे की गुजारिश करने लगा।
यह सब दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। थाने के पास हुई इस घटना से आक्रोशित दुकानदारों व लोगों ने थाने का देर रात्रि घेराव किया। घटना के लगभग दो घंटे बाद पुलिस हरकत में आई और दो आरोपियों तथा कैम्पर गाड़ी को पकडकऱ थाने ले आई। इस सम्बन्ध में शुक्रवार रात्रि को दुकान मालिक द्वारा थाने में परिवाद दिया गया, जिसका मामला शनिवार को दोहपर को दर्ज हुआ। खाजूवाला पुलिस के अनुसार इस मारपीट के मामले में कपिल पुत्र शंकरलाल निवासी मोहनगढ़ व सुरेन्द्र पुत्र शंकरलाल निवासी 12 केजेडी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक कैम्पर गाड़ी को भी जब्त किया गया। मामले की जांच एएसआई संतलाल बिश्नोई कर रहे है।
मामला हुआ दर्ज
खाजूवाला थाने में शनिवार को मामला दर्ज हुआ। जिसमें राजेश पुत्र बाबूराम शर्मा उम्र 52 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 16 खाजूवाला ने बताया कि उनका खाजूवाला मुख्य चौराहे पर मिष्ठान भण्डार का होटल है। जिसपर वह व उनका लडक़ा कृष्णा शर्मा बैठता है। 28 अप्रेल को रात्रि को लगभग 10:10 बजे एक बोलेरो कैम्पर नम्बर आर.जे.43 जीए 3262 आई जिसमें हरि, चन्द्रभान, सुभाष, पवन भादू, गुरदीप सिंह गौरा, रणजीत, भूपराम, ओमप्रकाश तथा 10-15 अन्य व्यक्ति जबरदस्ती होटल में घुस गए।
पुत्र कृष्णा को होटल खाली करने की धमकी देने लगे तथा कृष्णा के साथ एक राय होकर लाठी डण्डों से मारपीट शुरू कर दी। कृष्णा को जान से मारने के लिए उन्होंने कैम्पर गाड़ी को चलाकर उसके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। होटल के गल्ले में रखे 37 हजार 860 रुपए निकाल लिए तथा कृष्णा को घायल कर छोडकऱ भाग गए। वे धमकी देकर गए कि दुकान खाली कर दो वरना तुझे व तेरे पूरे परिवार को जान से मार देंगे। सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है। पुत्र कृष्णा गंभीर रूप से घायल था। जिसे अंदरूनी चोट लगी थी जिसे हॉस्पिटल लेकर गए। वहां उसका इलाज किया गया। आरोपीगण दुकान के पीछे की खाली भूमि पर 25 अप्रैल की रात्रि जबरन कब्जा कर के बैठ गए थे जो कि खाजूवाला पुलिस थाने के सामने ही है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था। खाजूवाला पुलिस ने इस संबंध में धारा 341, 323, 427, 382 व 143 भारतीय दंड संहिता में मामला दर्ज कर लिया है

