शहर में दो जगह छीनाझपटी : इस थाने से कुछ दूरी पर मां-बेटी से बैग छीना, यहां लड़की से छीनाझपटी

शहर में दो जगह छीनाझपटी : इस थाने से कुछ दूरी पर मां-बेटी से बैग छीना, यहां लड़की से छीनाझपटी

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में सरेराह लड़कियों के साथ लूटपाट का गिरोह सक्रिय है। आश्चर्य की बात ये है कि कोटगेट थाने से कुछ ही दूरी पर रात नौ बजे मां-बेटी लालजी रेस्टोरेंट पर पहुंचे तो युवक बैग छीनकर ले गया। कमोबेश ऐसे ही घटना नयाशहर थाना एरिया में रामपुरा बस्ती में हुई, जहां पुलिस चौकी है। दरअसल, एयरफोर्स से जुड़ी निधि सिंह चारण सींथल गांव से बीकानेर आई हुई थी। इस दौरान वो अपनी मां के साथ लालजी होटल के पास कुछ खरीददारी करने आई। रात करीब नौ-साढ़े नौ बजे के बीच उसे स्कार्फ से मुंह ढके दो युवक बैग लेकर भाग गए। इस बैग में इंडियन एयरफोर्स के आई कार्ड के साथ ही सोने के टोप्स भी थे। उधर, नयाशहर थाना एरिया के रामपुरा बस्ती में युवती के साथ छीना झपटी हुई। यहां दुर्गा शेखावत अपने घर से काम आई थी। इसी दौरान दो युवक आए और उसके हाथ से बैग छीनकर भाग गए। इस बैग में 23 हजार रुपए थे। दोनों युवकों को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिले। ये घटना भी रात करीब पौने नौ बजे की है। इससे पहले भी शहर में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। सदर थाना क्षेत्र में डिविजनल कमिश्नर नीरज के. पवन के घर के पास से भी एक युवती से इसी तरह लूटपाट की गई। ये महिला एक विवाह समारोह में हिस्सा लेकर लौट रही थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |