
चुनाव से पहले ही रंजिश शुरु: सभापति को दी धमकी अगर एमएलए का भरा फार्म तो गोली मार दूंगा






हनुमानगढ़। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल को कॉल कर जान से मारने की धमकी देने फिर घर पहुंचकर हंगामा करने के मामले में को जंक्शन पुलिस ने एक युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभापति की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। सभापति गणेशराज बंसल ने जंक्शन पुलिस को सूचना दी कि एक युवक ने कॉल कर कहा कि मैं हरीशंकर का पोता रावण बोल रहा हूं।
सभापति ने जब कहा कि हां बोलो तो फिर कहा कि आप किस जाति से हो, सभापति ने जैसे ही बणिया होना बताया तो कहा कि बणिया तो वैसे ही ब्राह्मणों के पैरों में गिरते हैं। सभापति ने जब यह कहा कि काम बोलो किसलिए कॉल किया तो युवक ने धमकी दी कि अगर एमएलए का फॉर्म मेरे से पूछे बिना भरा तो गोली मार दूंगा। फिर उसके बाद दो-तीन बार कॉल किए सभापति ने अटेंड नहीं किया तो करीब एक घंटे बाद वह वर्ना कार में सवार होकर सिविल लाइन स्थित सभापति आवास पर जा धमका और गाली-गलौच कर धमकी देने लगा।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार कर थाने ले गई। आरोपी की पहचान जंक्शन के ही रोहित धौंसी के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व में कलेक्टर रुक्मणि रियार के यहां ज्वाइन करने के दौरान सरकारी आवास में भी घुस गया था जिस पर पुलिस ने उसे शांतिभंग में गिरफ्तार किया था।
बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व में सोशल मीडिया पर भी पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाता रहता है। महिला थाने के एक मामले को लेकर भी कई बार पुलिस अधिकारी को धमकी दे चुका है। सीआई नरेश गेरा ने बताया कि सभापति की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है। फिल्हाल उसे शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद उसे दूसरे मामले में गिरफ्तार किया जाएगा।


