Gold Silver

यह क्या एक्सप्रेस का किराया लेकर साधारण सफर करवा रही बीकानेर रोडवेज

बीकानेर. जिले में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है। रोडवेज की नाव को उसी के कारिंदे डूबाने में लगे हैं। हालात यह हैं कि रोडवेज की एक्सप्रेस बसों में किराया तो एक्सप्रेस का वसूला जा रहा है, लेकिन वह चल साधारण की तर्ज पर रही हैं, जिससे यात्रियों में रोष है। यात्रियों का कहना है कि जब किराया एक्सप्रेस का वसूला जा रहा है, तो फिर साधारण बस की तरह चलाने का क्या मतलब है। जानकारी के अनुसार, बीकानेर से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर एवं श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ से चलने वाली एक्सप्रेस बसों में किराया एक्सप्रेस का वसूला जाता है। जबकि यह बसें साधारण या कई बार तो उससे भी कमतर चलती हैं। बीकानेर से हनुमानगढ़ बस में प्रति सवारी 245 रुपए किराया है। बीकानेर से हनुमानगढ़ के बीच 39 स्टैंड हैं। श्रीगंगानगर से बीकानेर में प्रति सवारी 275 रुपए किराया है। बीकानेर से श्रीगंगानगर के बीच 42 स्टैंड हैं। बीकानेर से जोधपुर प्रति सवारी 250 रुपए किराया है, जबकि 21 स्टैंड हैं।

Join Whatsapp 26