Gold Silver

बीकानेर में चोर सक्रिय, बंद मकान निशाने पर, दो के ताले तोड़ हाथ साफ किया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में चोरी के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आये दिन चोर वारदात को अंजाम देकर अपनी मंसूबों पर कामयाब हो रहे है। शुक्रवार को जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी के दो मामले सामने आए है। दोनों मकान बंद थे, जिनके चोरों द्वारा ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पहला मामला नयाशहर थाना क्षेत्र का है। जहां 24 अप्रैल की रात को चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आइटम, कागजात व नकदी चोरी कर ले गए। इस संबंध में रामपुरा गली नंबर 01 निवासी किसनाराम नायक ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि 24 अप्रैल की रात को हम सभी सामाजिक कार्य के लिए बाहर गये थे। पीछे अज्ञात व्यक्ति ने घर के ताले तोड़कर सोने के आइटम, खेत के कागजात व 40 हजार रुपए नकद चोरी कर लिये। वहीं, चोरी का दूसरा मामला देशनोक थाना क्षेत्र के सुरधना पडि़हारान का है। जहां 26 अप्रैल की रात को चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व कुछ नकदी रुपए चोरी कर ले गए। इस संबंध में मेघराज मेघवाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि 26 अप्रैल की रात को वह परिवार के साथ अपने ससुराल शादी में गया था। सुबह घर आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे। सामान सारा बिखरा पड़ा था। सोने-चांदी के जेवरात व दो हजार रुपए नकदी रात को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

Join Whatsapp 26