मंत्री के आदेशों की उड़ी धज्जियां, फिर हादसे को न्योता देता मोहता सराय क्षेत्र, देखे वीडियों

मंत्री के आदेशों की उड़ी धज्जियां, फिर हादसे को न्योता देता मोहता सराय क्षेत्र, देखे वीडियों

शिव भादाणी

बीकानेर। शहर के मोहता सराय इलाके से गुजरने वाले भारी वाहनों से हर समय हादसे का डर बना रहता है। अगर देखा जाये तो पिछले काफी सालों से पांच से अधिक मौतें हो चुकी है उसके बावजूद भी ओवर लोड ट्रक व डंपर की आवाजाही बनी रहती है। कुछ साल पहलेलारपरवाही से निकलने वाले ट्रक ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिसकी मौके पर मौत हो गई थी। जब घटना होती है तब एक बारगी प्रशासन अलर्ट होता है लेकिन थोड़े दिनों बाद स्थिति वापस वो ही हो जाती है। घटना के कुछ दिनों तक यातायात पुलिसकर्मी लगाये थे लेकिन वापस हटे दिये है। प्रशासन ने हादसे के बाद दोनों साइड लोहे के गाटर लगा दिये थे जिससे की भारी वाहन नहीं निकल सके लेकिल किसी अज्ञात जनों ने इन लोहे के गाटरों को निकला दिये जिससे वापस ट्रक व डंपर निकल रहे है। जिससे फिर कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जब इस बारे में यातायात निरीक्षक से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि यातायातकर्मी को मौके से हटा लिये है। क्योंहटाये इसका कोई संतोषजनक जबाब नहीं है। घटना के समय शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिये थे कि भविष्य में इस इलाके से कोई भी भारी वाहन नहीं निकले क्योकि इस सडक़ पर आगे स्कूल व मंदिर बने है जिससे कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है।
क्या प्रशासन हादसे का कर रहा है इंतजार
अगर समय रहते वापस गाटर नहीं लगाये तो फिर ये भारी वाहन किसी की जान ले सकते है अब देखना है कि प्रशासन कब सुध लेता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |