Gold Silver

बीकानेर: कैंप स्थाई, जगह अस्थाई, न लाइट, ना लैपटॉप, मोबाइल पर कार्य

बीकानेर. आमजन को महंगाई से राहत दिलवाने के लिए आयोजित हो रहे कैंप को लेकर अधिकारी किस प्रकार संवेदनशील हैं, इसका नजारा बुधवार को पाबूबारी क्षेत्र में आयोजित हुए महंगाई राहत कैंप में देखने को मिला। जिला प्रशासन की ओर से यहां स्थाई कैंप स्थल घोषित कर रखा है। स्थाई कैंप आयोजन की सूची में राजकीय स्कूल- सामुदायिक भवन उल्लेखित है। बुधवार को यह शिविर न स्कूल में हुआ और ना ही सामुदायिक भवन में। क्षेत्र में सड़क पर यह कैंप छोटे से स्थान पर हुआ। यही नहीं, सुबह इस कैंप में बिजली की व्यवस्था भी नहीं थी। लोगों की भीड़ यहां पहुंचनी शुरू हो गई। कैंप में कार्यरत कार्मिक बिना लैपटॉप और बिना बिजली अपने ही मोबाइल फोन पर आमजन के कार्य करने में जुटे रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं कैंप स्थल पर मौजूद रहीं। करीब दो घंटे बाद यहां बिजली कनेक्शन शुरू करवाने का कार्य प्रारंभ हुआ। गर्मी से लोग परेशान होते रहे। कार्य भी प्रभावित हुआ।

Join Whatsapp 26