
भा.म.स संघ ने चार प्रस्ताव को पास करने के लिए जिला कलक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, देखे वीडियों






बीकानेर। भारतीय मजदूर संघ त्रमासिक अखिल भारतीय अधिवेशन 7 अप्रैल व 9 अप्रैल को पटना में आयोजित हुआ जिसमे देशभर से करीब ढाई हाजार प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संघ के उप महामंत्री हनुमान दास ने बताया कि अधिवेशन में मजदूरों की कई समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमें सामाजिक सुरक्षा, ठेका प्रथा, आर्थिक विकास के लिए राष्ट्रीय श्रम निती बने तथा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी के स्थान पर जैविक मजदूरी तय हो इन सब का प्रस्ताव को पास किया गया। जिला भामसं, बीकानेर ने आज भामसं के प्रदेश संयुक्त महामंत्री हनुमानदास राव, सह संभाग प्रभारी शिवकुमार व्यास, जिलाध्यक्षा कृष्णा कंवर, जिलामंत्री दीपक चतुर्वेदी एवं जिला संरक्षक प्रमोद सिंह शेखावत के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय को सौंप।प्रस्ताव संगठित, असंगठित एवं ठेका कर्मचारियों के निरंतर मांग पर आधारित है तो कि वास्ताविक में कर्मचारियों का अधिकार भी है। इन प्रस्ताव को अब केन्द्र सरकार द्वारा पारित करवाने के लिए जिला मुख्यालन पर कलक्टर मार्फत प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री दीपक चतुवेदी,राजकुमार व्यास व भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष कृष्णा कंवर सहित भा.म.सा के कई प्रतिनिधि शामिल थे।


