सिंथेसिस के विद्यार्थियों का वीआईटीईईई में सुयश

सिंथेसिस के विद्यार्थियों का वीआईटीईईई में सुयश

बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया की वैल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की प्रवेश परीक्षा १७ अप्रैल से २३ अप्रैल तक ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम शुक्रवार २५ अप्रैल को घोषित किया गया। जिसमें संस्थान के १० विद्यार्थी चयनित हुए। उनमें अमित कुमार साण्ड ने ऑल इंडिया ६६२ रैंक प्राप्त कर बीकानेर का नाम देशभर में रोशन किया है। इनके पिता दिलीप कुमार व्यवसायी और माता कंचन देवी गृहणी है।
अन्य उच्च रैंक वाले विधार्थियों में दिव्यांशा पाण्डे ४१५४, कोमल स्वामी , जैसलमेर के हिमांक जोशी मुख्य हैं। विदित रहे कि वीआईटी भारत का प्रसिद्ध प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज है। इसमें बायोलोजी का विद्यार्थी भी बायोटेक्नॉलोजी, बायोइन्फोर्मेटिक्स एवं बायोमेडिकल इंजिनीयरिंग में प्रवेश ले सकता है। इस युनिवर्सिटी के कैम्पस वैल्लोर के अलावा चैन्नई, अमरावती और भोपाल में भी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |