बीकानेर में यहां गहराया पेयजल संकट, समस्या समाधान की मांग

बीकानेर में यहां गहराया पेयजल संकट, समस्या समाधान की मांग

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के वार्ड संख्या 33 में पेयजल समस्या के चलते वार्डवासी परेशान हो रहे हैं। गर्मी के मौसम में मोहल्लेवासियों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है और महंगे दामों पर टैंकरो से पानी मंगवाना पड़ रहा है। इस संबंध में पार्षद भरत सुथार ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता बृजमोहन मूंड से मिलकर पेयजल समस्या समाधान की मांग की। पार्षद भरत सुथार ने बताया कि सेवानाथ बगीची वाले हौद में पूरा पानी नही मिल रहा है।

कर्मचारियों को लगातार कहने के बाद भी समय पर हौद नहीं भरते हैं, जिससे आमजन के घरों में पानी सप्लाई नहीं हो पाता है और लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। आठ नंबर बूस्टर से भी सप्लाई समय अनुरूप नहीं हो पा रही है। पेयजल समस्या समाधान नही होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई। इस पर सहायक अभियंता ने समस्या का समाधान का आश्वासन दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |