अवैध संबंधों में बाधा बनने पर किया पति का मर्डर, प्रेमी और दोस्तों के साथ मिलकर बनाया प्लान

अवैध संबंधों में बाधा बनने पर किया पति का मर्डर, प्रेमी और दोस्तों के साथ मिलकर बनाया प्लान

हनुमानगढ़। अवैध संबंधों में बाधा बन रहे पति की पत्नी और‎ उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या की थी। ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए‎ पुलिस ने पत्नी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।‎ पूछताछ में आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया है। मामला हनुमानगढ़ जिले के भिरानी थाना‎ क्षेत्र के जनाणा गांव का है। ‎जांच अधिकारी एसआई रामकरण ने बताया कि जनाणा गांव निवासी जयकरण जाट शराब पीकर पत्नी निर्मला को परेशान करता था। निर्मला के धर्म भाई सुरजीत का उनके घर आना जाना था। इन दोनों में बाद में अवैध संबंध बन गए थे। जयकरण के अवैध संबंधों में बाधा बनने पर इन दोनों ने जयकरण को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। सुरजीत ने अपने दो साथियों विकास और विनोद को भी मर्डर के प्लान में शामिल किया। प्लान के तहत इन लोगों ने जयकरण को बुलाया और भादरा की तरफ लेकर गए। आरोपियों ने जयकरण को पहले तो बहुत शराब पिलाई और फिर हेरोइन के इंजेक्शन दिए। ओवरडोज के कारण वह बेहोश हो गया तो फिर गला दबाकर मार दिया और रास्ते में डेड बॉडी फेंक दी। सीआई कविता पूनिया ने बताया कि 2 अप्रैल को सुबह करीब साढ़े आठ बजे फोन से सूचना मिली कि बाम्बलवास और दैवड़ के बीच एक डेड बॉडी पड़ी है। इस पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची तो खेत में लाश पड़ी हुई थी। सीआई ने बताया कि जगदीश पुत्र देईचंद जाट ने डेड बॉडी अपने भाई जयकरण (40) पुत्र काशीराम जाट की होनी बताई। जगदीश ने अपने भाई जयकरण की मौत अज्ञात कारणों और संदिग्ध होने की रिपोर्ट पेश की थी, जिस पर केस दर्ज किया था।

करीब 21 दिन बाद जगदीश ने एक ओर लिखित रिपोर्ट दी कि उसके भाई की पत्नी ने 3 अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके भाई की हत्या की थी। इस पर पुलिस ने हत्या की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। सीआई ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सुधीर चौधरी के सुपरविजन में थाना स्तर पर टीम गठित की गई और जांच एसआई रामकरण को जांच सौंपी गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |