
नकली शराब पर आबकारी की नकेल,72 पेटी शराब और 500 लीटर स्प्रिट जब्त






नागौर। जिले के परबतसर में आबकारी आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा के निर्देशन में अवेध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई। जिले के उचेरिया गांव में दबिश दी गई। जहां पर जमीन में दबी 72 पेटी अवैध देशी शराब की नकली पेटियां और 500 लीटर स्प्रिट जब्त की गई। परबतसर आबकारी विभाग के प्रहराधिकारी भिया राम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गांव उचेरिया में संयुक्त टीम ने कार्यवाई करने पहुचीं। लेकिन नकली शराब बनाने वाले आरोपीयो को कार्यवाई की सूचना मिल गई जिस पर शराब माफिया भागने में कामयाब हो गए। हालांकि इस दौरान टीम ने उनका पीछा किया, लेकिन वो पकड़ में नहीं आए। वहीं माफियाओं ने खेत में बने कमरे पर पेटियां छुपा दी और वहां से भाग गए। आबकारी पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर एक सुने मकान से 72 पेटी सादा देशी शराब की नकली पेटियां जब्त की। वहीं उचेरिया गांव में 500 लीटर स्प्रिट सरकारी भूमि में दबाई हुई मिली। जिसे जब्त कर दो प्रकरण दर्ज किए गए। इस कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक परबतसर, नावा, डीडवाना, नागौर, मेड़ता का जाब्ता शामिल रहा। फिलहाल पुलिस अब शराब माफियाओं की तलाश कर रही है।


