
शिक्षा विभाग में प्रमोशन की तैयारी:प्रिंसिपल, डीईओ और डिप्टी डायरेक्टर के लिए बारह हजार से ज्यादा शिक्षा अधिकारियों की वरिष्ठता तय






बीकानेर। शिक्षा विभाग में आने वाले कुछ दिनों में प्रमोशन ही प्रमोशन होंगे। शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल से डिप्टी डायरेक्टर तक की पोस्ट्स पर प्रमोशन के लिए करीब बारह हजार शिक्षा अधिकारियों की वरिष्ठता तय कर दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इन वरिष्ठता सूची पर टीचर्स से आपत्ति मांगी है। तीन मई के बाद इस लिस्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा और जून-जुलाई में संभवत: प्रमोशन आदेश हो जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रिंसिपल, जिला शिक्षा अधिकारी और डिप्टी डायरेक्टर पोस्ट पर प्रमोशन के लिए वरिष्ठता सूची तैयार की है। प्रिंसिपल के लिए बनी लिस्ट में लेक्चरर और हेडमास्टर के साथ ही सीनियर डिप्टी डीईओ को शामिल किया है। कुल पदों के तीन गुना शिक्षा अधिकारियों को लिस्ट में शामिल किया गया है। प्रिंसिपल के लिए 11 हजार 675 शिक्षा अधिकारियों की वरिष्ठता जारी की है। करीब चार हजार लेक्चरर, हेडमास्टर और सीनियर डिप्टी डीईओ को प्रिंसिपल पद पर प्रमोट किया जाएगा। इसी तरह 327 प्रिंसिपल लेवल के अधिकारियों की वरिष्ठता सूची तैयार की गई है। इस लिस्ट में से सौ से ज्यादा अधिकारियों को जिला शिक्षा अधिकारी बनाया जाएगा। 44 जिला शिक्षा अधिकारियों की भी वरिष्ठता सूची जारी हुई है, जिसमें पंद्रह को डिप्टी डायरेक्टर बनाया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने तीन-चार मई तक आपत्तियां मांगी है और इसके बाद प्रमोशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा। विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक होगी। इसी बैठक में प्रमोशन को अंतिम रूप दिया जाएगा। माना जा रहा है कि नया सेशन आने के साथ ही स्कूल्स को प्रिंसिपल मिल जाएगा। शिक्षा विभाग अब ग्रेड थर्ड और ग्रेड सेकंड के टीचर्स का प्रमोशन करने की तैयारी कर रहा है। इन टीचर्स के प्रमोशन के लिए भी लिस्ट तैयार हो रही है। इनकी वरिष्ठता सूची भी डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय से जारी हो सकती है।


