सांखला शहर एवं जाखड़ देहात अध्यक्ष नियुक्त

सांखला शहर एवं जाखड़ देहात अध्यक्ष नियुक्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अनुसंशा पर विधि, मानवाधिकार एवं आर.टी.आई. विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह पूनियां ने बीकानेर शहर कांग्रेस, विधि, मानवाधिकार एवं आर.टी.आई. विभाग के किशन लाल सांखला कोटगेट को अध्यक्ष एवं बीकानेर देहात कांग्रेस विधि, मानवाधिकार एवं आर.टी.आई. विभाग के ओमप्रकाश जाखड़ को अध्यक्ष नियुक्त किया है। बीकानेर में शहर एवं देहात में किशन सांखला एवं ओमप्रकाश जाखड़ के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति से बीकानेर में कंाग्रेसजन एवं अधिवक्ता समुदाय ने प्रसन्नता व्यक्त की है। अधिवक्ता गणेश चौधरी, मनोज भादाणी, गणेश टाक, सुरेन्द्र पुरोहित, सुरेन्द्र पाल शर्मा, मनीष व्यास, कुंदन व्यास, जुगल व्यास, कौशल सांखला, जयकिशन गहलोत, आशा भाटी ने दोनों का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। इस मौके पर नव नियुक्त अध्यक्ष किशन सांखला व ओम जाखड़ ने कहा कि आम जनता को विधि मानव अधिकार एवं आर.टी.आई. के संबंध में सभी अधिवक्ता साथियों के सहयोग से हर प्रकार की मदद उपलब्ध करवाकर उन्हें राहत प्रदान करने के लिए तत्पर रहेंगे तथा राजस्थान सरकार की जन उपयोग योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |