
बीकानेर में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, आज आए इतने पॉजिटिव, इन क्षेत्रों से






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। जहां हर दिन दो डिजिट में कोरोनो के मरीज सामने आ रहे है। मंगलवार की रिपोर्ट में भी 30 कोरोना मरीज मिले है। ऐसे में जिले में अब कुल एक्टिव केस 182 हो गए है। जिसमें सुदर्शना नगर, वृन्दावन एनक्लेव, सर्वोदय बस्ती, नोखा रोड गंगासहर, महेश्वरी मोहल्ला, वैध मघराम कॉलोनी, छत्तरगढ़, रामपूरा बस्ती,सेंट्रेल जेल,गोपेश्वर बस्ती,देशनोक,बद्रासर ,रामपूरा से 6 पॉजिटिव, गिरराजसर, बंगला नगर आदि क्षेत्रों से है।


