राजस्थान में प्रथम चैंपियनशिप अवार्ड प्राप्त कर चिराग झाबक ने किया बीकानेर को गौरवान्वित – रुपशा बोथरा

राजस्थान में प्रथम चैंपियनशिप अवार्ड प्राप्त कर चिराग झाबक ने किया बीकानेर को गौरवान्वित – रुपशा बोथरा

जयपुर। राजधानी के बिरला ऑडिटोरियम में हुई प्रतियोगिता पूरे राजस्थान से लेवल 1 से लेवल 11 तक के 1200 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें बीकानेर के 45 बच्चे शामिल थे। कुल 44 बच्चों ने अवार्ड जीते। जिसमें प्रथम चैंपियनशिप अवार्ड से लेवल 3 से बीकानेर निवासी अमित झाबक व प्रिया झाबक के पुत्र चिराग झाबक सम्मानित हुए।प्रतियोगिता में फर्स्ट रनरअप 2 विद्यार्थी, द्वितीय रनर अप 7 विद्यार्थी, थर्ड रनर अप 9 विद्यार्थी रहे। अन्य परफॉर्मेंस में भी विधार्थियों को अवार्ड मिले।एसआईपी अबाकस की शिक्षिका व संचालिका श्रीमती रूपशा बोथरा नेफर्स्ट – कोर्स इंस्ट्रक्टर, सेकण्ड – चैंपियन गुरु के रूप में दो अवार्ड जीते।
पूरे राजस्थान के कुल 25 सेंटर में बीकानेर सेंटर ने चौथा स्थान प्राप्त किया।एक बेहतरीन प्रदर्शन के साथ बीकानेर के छात्र छात्राओं ने बीकानेर का नाम रोशन किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |